मधेपुरा। बीएन मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज में जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने कीर्ति नारायण मंडल की 104वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। छात्र जाप ने कॉलेज परिसर स्थित कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर छात्र जाप के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू और विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र में 100 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के निर्माण कर शिक्षा का अलख जगाने वाले कीर्ति नारायण मंडल छात्रों के लिए हमेशा अमर रहेंगे। नगर अध्यक्ष सामंत यादव और राजू कुमार ने कहा कि इस इलाके में शिक्षा स्थापित की बात आएगी तो कीर्ति बाबू का नाम अग्रणी लिया जाएगा। मौके विवि उपाध्यक्ष सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, टीपी कॉलेज छात्र संघ महासचिव आर्या रोशन, मो रोशन, मो सलमान, उदीश यादव, मो गूलजार, छात्र नेता मनीष प्रेम, लल्टू कुमार, रंजीत मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस