निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत

लखीसराय । शुक्रवार को किऊल थाना क्षेत्र के खुटुपार पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी रवि कुमार मंडल की 24 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गई। महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी तभी बीते रविवार को लखीसराय स्थित बालाजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने बड़ा ऑपरेशन करके महिला का प्रसव कराया। इसके बाद महिला उसी क्लिनिक में इलाजरत थी। तभी गुरुवार को महिला की हालत बिगड़ने पर उसे जिला समाहरणालय के पास कृष्णा क्लिनिक रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सक ने इलाज शुरू किया ही था कि इसी बीच महिला की मौत हो गई। उधर मृतक के पति रवि कुमार मंडल ने बताया कि महिला की हालत बालाजी क्लिनिक में ही अत्यधिक खराब हो गया। इसके बाद वहां के संचालक ने जबरन पीड़ित महिला मरीज को ऑटो पर बैठाकर यह कहकर कृष्णा क्लिनिक रेफर कर दिया जाइए वहां आपके मरीज का इलाज कर देगा हम उसे बोल दिए हैं। उधर महिला की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए शव शाहपुर गांव ले आने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। महिला को दो पुत्र पूर्व से ही था और वर्तमान में भी प्रसव के दौरान महिला को पुत्र हुआ है जो स्वस्थ है।

मननपुर बाजार के तीन दुकानदार कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार