लखीसराय । सोशल मीडिया फेसबुक पर अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमि पूजन के खिलाफ आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक रेडीमेड दुकानदार के विरुद्ध लखीसराय थाना में केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार लखीसराय प्रखंड अंतर्गत खगौर पंचायत के वृंदावन निवासी मुहम्मद अमजद की शहर के पुरानी बाजार विद्यापीठ चौक के नजदीक यशोदा कॉम्पलेक्स में न्यू नफीसा फैशन रेडीमेड की दुकान है। दुकानदार अमजद ने गुरुवार की रात न्यू नफीसा फैशन आइडी के नाम से फेसबुक पर अयोध्या में मंदिर निर्माण भूमि पूजन को लेकर भड़काऊ पोस्ट किया। इसके बाद यह पोस्ट वायरल होते ही शांतिप्रिय लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा। मामला संज्ञान में जाते ही एसपी ने रेडीमेड दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उक्त दुकानदार के विरुद्ध लखीसराय थाना में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में लखीसराय पुलिस ने रेडीमेड दुकानदार अमजद की खोज में वृंदावन स्थित उसके आवास सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। उसके स्वजनों से भी पूछताछ की लेकिन सबने उसके बारे में चुप्पी साध ली। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि शहर के विद्यापीठ चौक के नजदीक न्यू नफीसा फैशन नाम से एक रेडीमेड दुकान है जिसके दुकानदार द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
राशन कार्ड में फोटो पांच सदस्य का यूनिट मात्र दो यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस