सड़क दुर्घटना में अंचल कर्मी जख्मी

लखीसराय। हलसी अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक पंकज कुमार बाइक दुर्घटना में जख्मी गये हैं। जख्मी लिपिक का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को लिपिक पंकज कुमार अंचल कार्यालय से कार्य कर अपना घर लखीसराय बाइक से लौट रहे थे कि रास्ते में गिद्धा गांव के समीप लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार पंकज कुमार जख्मी हो गए। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार