मधेपुरा। थाना क्षेत्र के हरेली स्थित अनुमंडलीय अस्पताल रोड में बुधवार की रात बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी नाम पंकज कुमार उर्फ सरला सोया था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल एक खाली खोखा बरामद किया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जख्मी का इलाज सहरसा के सूर्या अस्पताल में किया जा रहा है। घर में कोई व्यक्ति नहीं रहने के कारण अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस