लखीसराय । बुधवार को लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के पुरानी बाजार में दो अलग जगहों पर बाइक सवार उचक्के बैंक से रुपये निकालकर जा रहे दो लोगों से रुपये भरा थैला लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जिले के धनौरी निवासी संतोष कुमार अपनी पत्नी के साथ नया बाजार एसबीआइ बैंक से एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर एक थैला में रुपये रखकर दोनों ऑटो से विद्यापीठ चौक पहुंचे। वहां संतोष कुमार अपनी पत्नी के साथ ऑटो से उतरकर अभी सड़क पर खड़ा हुए की पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार उचक्के रुपये भरा थैला झपटकर बड़हिया रोड की ओर भाग निकला। यह घटना दोपहर दो बजे की है। ठीक उसी समय शहर के वार्ड 12 नया टोला निवासी शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा भी नया बाजार एसबीआइ बैंक से दो लाख 64 हजार रुपये की निकासी की। शिक्षक एक बैग में रुपये रखकर बैंक से पैदल अपने घर लौट रहे थे। पुरानी बाजार मोटका महादेव मंदिर के पास शिक्षक के पीछे से दो बाइक सवार उचक्के रुपये भरा थैला जब छीनने लगा तो बैग फट गया और ढाई लाख रुपये सड़क पर गिर पड़े। 14 हजार रुपये बैग में अटक गया। उसे लेकर उच्चक्का भाग निकला। एक साथ शहर में छिनतई की दो घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उचक्के की तलाश में काफी खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
डीईओ से मिलकर संघ ने शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस