मधेपुरा। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला सहित कई लोग जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है। फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या छह में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई। जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखकर दो महिला सहित तीन लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया। पीएचसी में इलाजरत एक पक्ष के मु. जुद्दी, मु. राको खां, मु. सद्दाम ने कहा कि लगभग 16 डीसमल जमीन उन लोगों के परिजनों के नाम से है। उस जमीन का केवाला के आधार पर रशीद भी कट रही है। इसके बावजूद भी उसके पड़ोसी उस जमीन पर बाय जबरन कब्जा करना चाहता है। चार अगस्त को उसी जमीन के फैसले को लेकर गांव में पंचायत बुलाया गया था। पंचायत के फैसले से गुस्साए दूसरे पक्षों के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसमें कई महीनों से बीमार चल रही गुड़िया खातून, महमूद खातून सहित कई लोग जख्मी हो गए। पीएचसी में ही इलाजरत मु. हाशिम खां ने कहा कि वे लोग बायजबरन उसके हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसमें वे और उसकी पत्नी रजिया खातून जख्मी हो गए हैं।
प्रधानाध्यापक को लेकर दो शिक्षकों के बीच अमंजस की स्थिति यह भी पढ़ें
डाक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक पक्ष से महमूद खातुन, मों जुद्दी और दुसरे पक्ष से रजिया खातून व मों हाशिम को रेफर किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस