मधेपुरा। थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक दुर्गा मंदिर के समीप रमानी टोल जाने वाली सड़क पर बीणा देवी से पल्सर सवार बदमाशों ने 20 हजार लूट लिये।
जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या तीन सिंहेश्वर पंचायत निवासी बीणा देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि 11 बजे सेंट्रल बैंक से 20 हजार की निकासी कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान अपने घर के पास दो पल्सर पर सवार हथियारबंद बदमाशों ने पर्स छीन लिया। उसके बाद विपरीत दिशा में भाग गया। पर्स में एटीएम, पासबुक और रुपये थे। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
प्रधानाध्यापक को लेकर दो शिक्षकों के बीच अमंजस की स्थिति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस