लखीसराय । बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मननपुर में कुल 82 संदिग्ध लोगों का स्वाब लेकर कोरोना की जांच की गई। इसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं प्रभारी चिकित्सक ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीज में दो इटौन गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार को इटौन में मिले पॉजिटिव मरीज की एक चचेरी बहन व दूसरा नियोजित शिक्षक हैं जबकि तीसरा लाखोचक गांव के हैं। वहीं चानन का इटौन गांव हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। यहां आंकड़ा दर्जन से अधिक हो गया है। चानन प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 50 यानी अर्ध शतक पर पहुंच गई है।
डीईओ से मिलकर संघ ने शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस