कैमूर : जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के धनाढ़ी गांव में पिछले दिनो हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खेतीबाड़ी के मामले में भटौली गांव के कुछ युवकों द्वारा खेती बाड़ी के मामले में मारपीट की गई थी। उस समय दिए गए आवेदन में लिखा गया था कि उस पर गड़ासा से प्रहार कर दिया गया था। इसी मामले में घायल शंकर सिंह का इलाज चल रहा था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। परिजन सदर अस्पताल भभुआ लाकर शव का पोस्टमार्टम कराए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस