कैमूर : भभुआ बाजार में दुकानों के खुलने के समय का क्या प्रशासन ने निर्धारण कर दिया है। सोमवार को नगर परिषद भभुआ की टीम द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से इसकी सूचना भी दुकानदारों को दे दी गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके समय के बाद दुकान खोलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात से शाम पांच बजे की अवधि में सभी तरह की दुकानें खुलेंगी। लेकिन पांच बजे सभी दुकानों को बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। शाम पांच बजे के बाद सिर्फ मेडिकल की दुकानें खुलेंगी। ताकि किसी मरीज या जिसे दवा की जरूरत हो वह परेशान न हो सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस