मधेपुरा। थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत अंतर्गत भैरवपुर पुल के समीप दुर्घटना साइकिल सवार की मौत हो गई। एक युवक जख्मी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को गौरीपुर वार्ड संख्या आठ निवासी 40 वर्षीय कलीमुद्दीन अपने बेटे असलम के साथ साइकिल से गम्हरिया की ओर से आ रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने की वजह से कलीमुद्दीन वाहन की चपेट में आ गया। जबकि उसका बेटा दूर जा गिरा। ठोकर लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने असलम को खतरे से बाहर बताया है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस