मधेपुरा। संपत्ति हड़पने को लेकर एक व्यक्ति ने एसपी संजय कुमार को आवेदन देकर शिकायत की है। साथ ही गुहार लगाया है कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए। मामला थाना क्षेत्र की दिग्धी पंचायत अंतर्गत साहिबगंज इटहरी का है।
इटहरी निवासी शिक्षक अशोक कुमार अमर ने बताया कि उनका भाई रामचंद्र साह बदमाश प्रवृत्ति का है। पिता हरिलाल साह से जबरदस्ती 20 लाख की जमीन अपने पत्नी व पुत्र के नाम केवाला करवा लिया, जबकि पूर्व में ही वर्ष 1988 में बंटवारा हो चुका था। इसके साथ ही सहारा इंडिया व प्रयाग कंपनी में जमा लगभग 20 लाख रुपया पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इससे पहले भी इसकी शिकायत की गई थी। मामले को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष द्वारा अनुसंधान किया गया था। अनुसंधान में भी पाया गया कि पंचनामा बंटवारा पूर्व में हो चुका है व रामचंद्र साह ने जबरदस्ती अपने नाम सारी संपत्ति कर ली।
नए भारत के निर्माण में सहायक होगी नई शिक्षा नीति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस