लखीसराय । पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने बिहार के पूर्वांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में वर्तमान राज्य सरकार पर उदासीनता बरते जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लखीसराय के विद्यापीठ चौक से चानन-मननपुर एवं जमुई जिले के बरहट से लक्ष्मीपुर भाया बेलहर-बांका होते हुए झारखंड राज्य के देवघर तक नया फोर लेन एनएच निर्माण को लेकर राज्य सरकार राजनीतिक साजिश के तहत फाइल पर विचार नहीं कर रही है। इससे संबंधित सवाल उन्होंने एक सांसद के रूप में संसद में उठाया था। इसके जवाब में केंद्रीय जल परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी कहा था कि यदि बिहार सरकार 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण कर प्रस्ताव भेज दे तो 24 घंटे के भीतर केंद्र सरकार उक्त महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृति प्रदान कर वित्तीय व्यवस्था उपलब्ध करा देगी। केंद्रीय मंत्री ने पूर्व मंत्री यादव को उक्त आशय से संबंधित पत्र 30 जुलाई 2018 को देकर अवगत कराते हुए कहा था कि उक्त योजना पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए उन्होंने विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देशित भी कर चुके हैं। पूर्व मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि शनिवार (एक अगस्त) को पटना में महात्मा गांधी सेतु उद्घाटन के दौरान जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री के साथ संवाद और मांग के दौरान बिहार के लिए कई सड़कों के निर्माण संबंधी प्रस्ताव दिया। लेकिन, दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा लखीसराय विद्यापीठ चौक से चानन, बरहट-लक्ष्मीपुर भाया बांका से देवघर फोरलेन सड़क निर्माण की चर्चा तक नहीं की गई। यादव ने बिहार सरकार पर पूर्वांचल के विकास में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए अफसोस जाहिर की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए उक्त महत्वाकांक्षी योजना के लिए शीघ्र भूमि अधिग्रहण कर निर्माण प्रारंभ करने की मांग की।
चानन में एक ही परिवार के दो सहित चार मिले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस