मधेपुरा। शनिवार को जिले में 23 नए कोरोना के मरीज मिले। इससे पहले शुक्रवार की देर शाम 30 कोरोना मरीज मिले थे। शनिवार को मिले मरीज में से एसपी कार्यालय के एक कर्मी, सदर थाने के एक, मुरहो पीएचसी के एक व जेकेटीएमसीएच के दो कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 23 नए मरीजों के मिलने से जिले में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 767 हो गई है। शुक्रवार की देर शाम से लेकर शनिवार को अब तक मिले मरीजों में से मधेपुरा शहर के आठ मरीज हैं। वहीं मुरलीगंज नगर क्षेत्र से सात मरीज निकले हैं। सिंहेश्वर क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज के दो डेटा ऑपरेटर समेत कुल पांच कोरोना पॉजिटिव मिले है।
व्यवसायी को लूटने में विफल बदमाशों ने की फायरिग यह भी पढ़ें
मालूम हो कि जिले में अब 457 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 310 मरीज एक्टिव हैं। जिनका इलाज हो रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस