लखीसराय । बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में शनिवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। बड़हिया नगर के वार्ड संख्या दो में एक, वार्ड संख्या 16 में एक तथा वार्ड संख्या 19 में दो तथा प्रखंड के प्रतापपुर एवं गंगासराय में एक एक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। बड़हिया नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70, प्रखंड क्षेत्र में 42 तथा पटना जिला अंतर्गत बड़हिया बाहापर के दो एवं पचमहला ओपी में एक है। अभी तक कोरोना से बड़हिया नगर में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई है।
चानन में एक ही परिवार के दो सहित चार मिले कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस