कैमूर : दिल्ली कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर कुदरा थाना के अमिरथा गांव के पास गुरुवार की रात टाटा सफारी वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम अंजय चौधरी (22) बताया गया है जो अमिरथा गांव के निवासी रविद्र चौधरी का पुत्र बताया जाता है। वह सड़क से होकर गुजरते वक्त वाहन की चपेट में आ गया। इलाज के लिए मोहनिया ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक टाटा सफारी वाहन पश्चिम दिशा से पूरब की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक आ गए सांड को बचाने की कोशिश में उसने सड़क के किनारे से गुजर रहे युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में मृतक के स्वजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस