राशन कार्ड के वितरण पर कोरोना का पहरा

लखीसराय। कोरोना एवं लॉकडाउन के समय में खासकर गरीब परिवारों को खाद्यान्न देने के लिए सरकार ने वंचित लोगों को राशन कार्ड देने का काम शुरू किया। इसके तहत आरटीपीएस एवं जीविका दीदी के माध्यम से आवेदन जमा लिया गया था। आरटीपीएस के आवेदन के तहत राशन कार्ड का वितरण वंचित लोगों के बीच कर दिया गया लेकिन जीविका दीदी के माध्यम से लिए गए आवेदन के राशन कार्ड का वितरण अब तक प्रखंड की छह पंचायतों में नहीं हो पाया है। प्रथम चरण में सूर्यगढ़ा प्रखंड की 28 पंचायतों के लिए लगभग छह हजार राशन कार्ड बनकर आया और वितरण भी कर दिया गया। दूसरे और तीसरे चरण में कुल दो हजार नौ सौ राशन कार्ड बनकर विगत 15 दिन पूर्व आपूर्ति कार्यालय सूर्यगढ़ा में आया हुआ है। कुल 22 पंचायत में वितरण के लिए राशन कार्ड का उठाव हो चुका है जबकि छह पंचायत महेशपुर, सूर्यपुरा, किरणपुर, मोहमदपुर, पूर्वी सलेमपुर तथा पश्चिमी सलेमपुर का राशन कार्ड का उठाव नहीं हो पाया है। इस कारण अगस्त महीना में मिलने वाले राशन से लाभार्थियों को वंचित रहना पड़ सकता है। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में कार्ड वितरण का जिम्मा पंचायत में पदस्थापित शिक्षकों को दी गई है। इसका निरीक्षण पंचायत के विकास मित्र के द्वारा किया जाना है। लेकिन छह पंचायत का राशन कार्ड वितरण के प्रति किसी की दिलचस्पी नहीं है। इस संदर्भ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि राशन कार्ड उठाव नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध एसडीओ लखीसराय को लिखित शिकायत की जा रही है।

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता चंद्रमौलीश्वर सिंह का निधन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार