मधेपुरा। जिले में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मरीज मिले, जबकि स्वस्थ्य हुए छह कोरोना मरीज को डिस्चार्ज किया गया। 21 नए संक्रमितों के निकलने से जिले में अब तक निकले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 654 हो गई है। जबकि अब तक कुल 394 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस प्रकार अभी जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 260 है। गुरुवार को जिले में निकले कोरोना पॉजिटिव में से सर्वाधिक मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के हैं। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक, तीन, 20, 22 एवं 26 से एक एक मरीज निकले हैं। वहीं, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र से चार मरीज निकले। इनमें से तीन कुमारखंड वार्ड नंबर 15 के हैं जबकि एक सिहपुर गढिया पंचायत के वार्ड नंबर चार के हैं। मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र से दो मरीज निकले हैं। वार्ड नंबर 11 एवं 15 से एक एक मरीज हैं। वहीं बिहारीगंज पंचायत के वार्ड नंबर 13 के एक एवं इसी प्रखंड के गोड़पार पंचायत के वार्ड नंबर 11 से एक मारीज निकले हैं। आलमनगर में पीएचसी के एक स्वास्थ्यकर्मी समेत दो संक्रमित निकले हैं। पीएचसी के अलावा एक मरीज आलमनगर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 के हैं। उदाकिशुनगंज प्रखंड के मंजोरा सेंट्रल बैंक से एक एवं खोड़ा पंचायत के वार्ड नंबर आठ से एक संक्रमित की पहचान हुई है। इसके अलावा मधेपुरा सदर प्रखंड के चकला, सहरसा के कहरा एवं शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 से एक एक मारी निकले हैं।
बेवजह घूमने वाले लोगों का काटा गया चालान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस