मधेपुरा। कोरोना जांच में एक ही परिवार के पांच व्यक्ति निगेटिव निकले, वहीं एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक प्रखंड में कुल छह व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रखंड हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर में 30 और आठ स्वास्थ कर्मियों के सैंपल जांच में चार लोग संक्रमित पाए गए थे। सात लोगों का जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। शनिवार की शाम आई जांच रिपोर्ट में मंगरवारा पंचायत के वार्ड संख्या एं निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्य का रिपोर्ट निगेटिव आई तो एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस