राष्ट्रीय जनाधार की पार्टी है राजद : अरुण

सहरसा। बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यकारिणी कमेटी की बैठक जिला परिषद के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष मो. ताहिर ने की। बैठक में उपस्थित पार्टी के तमाम नेताओं ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। बैठक में प्रखंड स्तर से पंचायत स्तर तक कमेटी का गठन अविलंब करने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस प्रखंड में या जिस पंचायत में अभी तक बूथ कमेटी का निर्माण नहीं हो सका है तीन दिन के अंदर उसकी सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बैठक में जिला के विभिन्न सेल के अध्यक्ष को भी यह निर्देश दिया गया कि आप अपने संगठन को विस्तार कर जिला कार्यालय को अविलंब भेजें ताकि जानकारी प्रदेश कार्यालय को दी जा सके। बैठक में उपस्थित विधायक अरुण कुमार यादव ने भी पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और कहा हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। राष्ट्रीय जनता दल जनाधार की पार्टी है और इस बार अपनी ताकत का एहसास करा देगा। सरकार हर मोर्चे पर पूर्णरूपेण भी साबित हुआ है। लोग यहां एक ओर करोना मारामारी से परेशान हैं और चारों तरफ भूखमरी का समस्या उत्पन्न है लेकिन सरकार को चुनाव के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश यादव ,प्रदेश महासचिव रंजीत यादव, प्रदेश युवा महासचिव छत्री यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि रिटायर्ड डीएसपी गजेंद्र यादव, जिला प्रधान महासचिव गोविद दास, युवा राजद अध्यक्ष भारत यादव, एससी एसटी जिला अध्यक्ष भीम भारती, अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष अजय निषाद, किसान सेल जिला अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, अधिवक्ता सेल के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव, शिवशंकर विक्रांत, महिला सेल के जिला अध्यक्ष गुंजन देवी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र याद,व जिला महासचिव नागेश्वर यादव, जिला महासचिव जिला महासचिव कैलाश पंजियार, जिला सचिव जावेद अनवर चांद, जिला सचिव योगेंद्र राम, भूपेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, गीता यादव, सुमन सिंह, अब्दुल रज्जाक, ज्ञानू सिंह,मुकेश यादव, रमेश यादव, पवन शर्मा आदि मौजूद थे।

सेविका चयन में फर्जी प्रमाण पत्रों की खुलने लगी है कलई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार