सहरसा में मिले 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

सहरसा। जिले के 13 केंद्रों पर कोरोना जांच की सुविधा मिलने के बाद लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं। बुधवार को कुल 332 लोगों की जांच की गई जिसमें से 304 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। सभी पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में छह, कहरा में दो, पंचगछिया में शून्य, सोनवर्षा में दो, नवहट्टा में शून्य, सलखुआ में दो, महिषी में शून्य, सौरबाजार में शून्य, बनमा में शून्य, सिमरी में छह, नियामत टोला में सात, सहरसा बस्ती में एक रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिले में बुधवार तक 604 मरीज मिले हैं। जिसमें से 442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 161 है।

सेविका चयन में फर्जी प्रमाण पत्रों की खुलने लगी है कलई यह भी पढ़ें
-----
रंगदारी मांगने की शिकायत
सहरसा: सदर थाना के पटुआहा निवासी फुलिया देवी ने मारपीट कर रंगदारी मांगने की शिकायत की है। दिए आवेदन में कहा है कि बबुअन शर्मा व अन्य घर पर आकर मारपीट कर रंगदारी की मांग की। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर भेलवा निवासी मालती देवी ने मोटर चोरी करने व शिकायत करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में विजेन यादव व अन्य को आरोपित किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार