मधेपुरा। रतवारा सहायक थाना क्षेत्र के कपसिया में मंगलवार को आजो शर्मा (61) की मौत डूबने से हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया गया कि मंगलवार को आजो शर्मा खेत में गया हुआ था। लौटने के क्रम में पैर फिसल जाने से गहरी खाई में चले गए। गहरे पानी में जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह कपसिया के वार्ड संख्या पांच के रहने वाले थे। मृतक को चार पुत्र व चार पुत्री हैं। घटना को लेकर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गई है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मौके पर प्रखंड प्रमुख नकुल देव पासवान सहित कई नेता पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कागजी प्रक्रिया की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस