मधेपुरा। बाइक छीनने का प्रयास में विफल बदमाश को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अरार ओपी क्षेत्र के महाराजगंज निवासी नरेश कुमार अपने घरेलू काम से बाइक से मंगलवार कि सुबह बिहारीगंज गया था। तीन बजे के करीब बिहारीगंज से लौटने के क्रम कंटाही मोड़ के नजदीक बाइक के साथ तीन कि संख्या बदमाश पहले से घात लगाए खड़ा था। बदमाशों ने नरेश कुमार रोककर मोबाइल, पैसा छिन लिया एवं मोटरसाइकिल की चाभी छीनकर बाइक छिनने लगा। वहीं नरेश द्वारा शोर मचाने पर बगल के खेत में काम करने वाली दो तीन महिला साहस का परिचय देते हुए दौड़ कर एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश टेमा भेला पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी सुधीर ऋषिदेव है। लेकिन दो बदमाश भागने में सफल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अरार ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एएसआइ अभय कुमार सिंह पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच कर पकड़ाए बदमाश को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस