मधेपुरा। आलमनगर सीएचसी में मंगलवार को चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मची हुई है। पॉजिटिव व्यक्तियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उदाकिशुनगंज पीएससी से प्रतिदिन आ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने 25 व्यक्तियों के सैंपल लिए थे। इसमें चार व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव व्यक्तियों में दो बड़ी बगीचा, एक आलमनगर बाजार और एक तिलकपुर गांव का बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि सीएचसी मैनेजर नाजिर हुसैन ने किया है। मैनेजर ने बताया कि सभी पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि सोमवार को जांच में आधा दर्जन व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। लगातार दो दिनों से मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बाइक छीन रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस