भभुआ। सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही 11 बफर जोन भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बेतरी के दतियांव वार्ड छह में, रतवार के शिवपुर वार्ड तीन में, डिहरा के बारे वार्ड चार में, दुमदुम के गोड़हन, जागेबरांव के रेही वार्ड चार, अखलासपुर के वार्ड 11 में दो जगहों पर, बहुअन के कमता गांव के वार्ड तीन, सिकठी के वार्ड तीन, महुअत के वार्ड एक, मिरियां के रामपुर के वार्ड 10 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। गांवों में बैरिकेडिग की गई है। बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
कुदरा में कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा सकरी गांव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस