लखीसराय । पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के कोविड केयर सेंटर स्थित आइसोलेशन में वार्ड में रविवार की रात कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत होने के बाद शव ढकने के लिए स्वजन भी तैयार नहीं हुए। इस कारण चार घंटे तक शव आइसोलेशन वार्ड में पड़ा रहा। सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में शव पाए जाने के बाद वृद्ध का शव लाने के लिए सदर अस्पताल से 102 एंबुलेंस मंगाई गई। पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट कोविड केयर सेंटर पहुंचने पर सिविल सर्जन ने एंबुलेंस चालक एवं सहायक को पॉलीथीन में शव लपेटने कहा। परंतु एंबुलेंस चालक रामजी पासवान एवं सहायक रमेश कुमार ने शव में सटने से साफ मना कर दिया। सीएस एवं डीपीएम के काफी समझाने के बाद भी वे लोग शव छूने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सिविल सर्जन ने मृतक के पुत्र एवं भाई को सूचना देकर बुलाया। पुत्र एवं भाई भी शव को छूने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद पोस्टमार्टम करने वाले कर्मी मुकेश डोम को सदर अस्पताल से बुलाकर शव को पॉलीथिन में लपेट कर एंबुलेंस से भेजा गया।
आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित वृद्ध की नंग-धड़ंग मिली लाश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस