संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत नंदनामा पंचायत के महादेवा गांव में रविवार की सुबह गली में तेज बाइक चलाने पर एक युवक को मना करने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण उमेश मंडल के पुत्र बबलू कुमार अपने भाई को बाइक पर बिठाकर तेज रफ्तार से गली से निकल रहा था। संकीर्ण गली रहने के कारण संभावित खतरे को लेकर नरेश यादव के पुत्र राजू यादव ने आपत्ति प्रकट की और उमेश मंडल के घर पर जाकर शिकायत की। लेकिन उन लोगों ने राजू यादव एवं उसके पिता नरेश यादव के साथ मारपीट करके जख्मी कर दिया। पिता पुत्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में भर्ती कराया गया। इसका लिखित आवेदन रामगढ़ चौक थाना में भी दिया गया है। आरोप लगाया कि स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल के पुत्र उमेश मंडल, उनके पुत्र बबलू कुमार, छतीस मंडल के पुत्र दीपक कुमार, स्वर्गीय लक्ष्मण मंडल के पुत्र सुलो मंडल आदि ने मारपीट की है। रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने पूछने पर बताया कि आवेदन आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
गंगासराय गांव में महिला को मारपीट करके किया जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस