मधेपुरा। थानाक्षेत्र की मधुकरचक पंचायत स्थित वार्ड दो में मवेशियों को चारा देने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मधुकरचक वार्ड दो निवासी ब्रह्मी मुखिया का 26 वर्षीय पुत्र मनोज मुखिया शुक्रवार की सुबह मवेशी को चारा देने गया था। इस दौरान विद्युत के पोल के संपर्क में आने से करंट लग गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस