मधेपुरा। मुख्यालय स्थित बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय द्वारा उद्यमिता कौशल और स्टार्टअप विषय पर वेबिनार का आयोजन शनिवार को किया गया। बिहार में उद्यमिता कौशल और स्टार्टअप के अवसर पर आधारित वेबिनार का शुभारंभ प्रो. अरविद कुमार अमर ने किया।
कार्यक्रम में एनआइटीटीआर भोपाल के प्रो. महेश चंद्र पालीवाल एवं प्रो. निशीथ दूबे ने उद्यमिता के विकास के लिए आवश्यक कौशल एवं स्टार्टअप विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान प्रो. महेश व प्रो. निशीथ ने बिहार में उद्यमिता एवं स्टार्टअप संभावनाओं के बारे में वेबिनार में शामिल प्रतिभागियों को बताया। इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में छात्रों के लिए प्रश्नोत्तर सेशन रखा गया। इसमें छात्रों के द्वारा पूछे गए सवालों की जानकारी दी गई। बताते चलें कि वेबिनार का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग पटना के निर्देश पर किया गया था। उक्त कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रों फैकल्टी मेंबर एवं भूटान, नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, मालद्वीप, मंगोलिया एवं तजाकिस्तान के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. मनोज कुमार साह एवं कोर्डिनेटर के रूप में वेबिनार का संचालन मनोज कुमार ने किया। वहीं एनआइटीटीआर भोपाल के प्रोफेसर महेश पालीवाल ने धन्यवाद व्यक्त किया।
करंट लगने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस