लखीसराय । भारत सरकार के वित्त विभाग ने सभी बैंक ग्राहकों से अपने सभी तरह के खातों को आधार और मोबाइल नंबर से लिक करना अनिवार्य कर दिया है। इससे ग्राहकों को उनके खाते से लेन-देन की सभी जानकारी मिलेगी। साथ ही फ्रॉड भी नहीं हो पाएगा। लखीसराय जिले में 18 बैंक शाखा के 5,293 खाताधारकों ने अबतक अपो बचत खाता को आधार और मोबाइल नंबर से लिक नहीं किया है। जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में डीडीसी ने सभी बैंकरों को शत प्रतिशत खातों को आधार और मोबाइल से लिक कराने का निर्देश दिया है। एलडीएम सुभाष चंद्र लंका ने कहा कि जिले में जिन बैंक ग्राहकों ने अबतक अपने खाते को आधार और मोबाइल से लिक नही करवाया है वे संबंधित बैंकों में जाएं और अपने खाते को लिक करवाएं। उन्होंने कहा कि आधार व मोबाइल नंबर का बैंक खातों से जुड़ाव होने पर ग्राहकों को लाभ मिलेगा। क्योंकि, ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति फ्रॉड नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जब ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ जुड़ जाता है तो संबंधित ग्राहक को हर लेन-देन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भी ग्राहक का आधार नंबर व मोबाइल नंबर उसके बैंक खाते से जुड़ा होना अनिवार्य है। इसके लिए सभी बैंकों को निर्देशित भी किया गया है। किस बैंक में कितने ग्राहकों ने खाता को आधार से नहीं कराया लिक इलाहाबाद बैंक 27 , बैंक ऑफ इंडिया 215, बैंक ऑफ बड़ौदा 340, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक 1,396, केनरा बैंक 44, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 563, एचडीएफसी बैंक 6, आइडीबीआइ 9, पंजाब नेशनल बैंक 949, एसबीआइ 1,029, यूको बैंक 549, यूनियन बैंक 133, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक 21 सहित कुल 5,293 ग्राहकों का खाता आधार से नहीं जुड़ा है। बैंक खाता को ऑनलाइन भी कर सकते लिक आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिक कराने के लिए बैंक की इंटरनेट बैंकिग पर लॉग-इन करें। लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प देखें। सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर दिया हुआ होता है। वहीं कुछ बैंक इसी जगह आधार कार्ड सीडिग भी लिखते हैं। आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल दर्ज करा दें। सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा। आधार नंबर लिक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक मैसेज आ जाएगा एसएमएस से भी खाता को कर सकते हैं लिक अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर हुआ है तो आप एक मैसेज के जरिए खाते को आधार से लिक कर सकते हैं। इसके लिए ढ्ढष्ठ (स्पेस) आधार नंबर (स्पेस) एकाउंट नंबर लिखकर बैंक को एसएमएस कर दें। एसएमएस के लिए बैंक एक विशेष कोड देता है। इस कोड की जानकारी आप बैंक से ले सकते हैं। इसके बाद बैंक की ओर से बताए गए टिप्स को फॉलो करें और एसएमएस भेज दें। बैंक आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और आपको एसएमएस भेजेगा। इससे बैंक आपको कंफर्म कर देगा कि आपका खाता आधार से लिक हो गया है।
अच्छी बारिश से किसानों के खिले चेहरे, धानरोपनी में आई तेजी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस