सहरसा। मुखिया संघ सदस्यों ने शुक्रवार को पामा में एक बैठक आयोजित कर प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। संघ अध्यक्ष पामा मुखिया निरंजन कुमार उर्फ महादेव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया कि प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायत में भारी बारिश से पानी फैला हुआ है। कपसिया, शितलपट्टी कोसी नदी. भर्राही धबौली नहर के धबौली दक्षिणी पंचायत के सामने नहर टूटने तथा गोलमा पश्चिमी पंचायत के सामने नदी में आयी उफान से सैकड़ों किसानों का लगी धान की फसल डूब गयी है। मुखिया डॉ. प्राणमोहन सिंह ने कहा कि धबौली दक्षिणी. पूर्वी तथा पश्चिमी पंचायत सहित जम्हरा. पस्तपार. पामा सहित कई पंचायत के कई सड़कों के प्रभावित होने के साथ साथ धान फसल डूबने से भारी नुकसान पहुंचा है। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से सभी पंचायत को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग बिहार सरकार सहित जिलाधिकारी से किया है। मुखिया संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी को भी जानकारी दी गई है। तथा अंचलाधिकारी अनंत कुमार से भी प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की अनुशंसा की अपील की है। इस अवसर पर मुखिया रेखा देवी. अनोखा देवी. कन्हैया सादा. धीरेन्द्र महतो. इंद्रदेव यादव, नवल-किशोर चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी. बीबी हमीदा. समता देवी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।
खून के लिए तरस रहा है सहरसा का खून बैंक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस