सहरसा। मंगलवार को बैजनाथपुर पंचायत में बारिश से गिरे कई गरीब लोगों के घर गिरने की सूचना पर भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी चंदकिशोर कुमार उर्फ चंदन मेहता ने अपने सहयोगियों के साथ पंचायत का भ्रमण किया। उन्होंने वैसे लोगों को तीन हजार रुपये की मदद दी जिनके घर गिर गए थे। उन्होंने लोगों से अंचलाधिकारी को आवेदन देने तथा सरकार से मुआवजा दिलाने की भी बात कही है। उन्होंने बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी समाचार पत्र विक्रेता श्याम सुंदर शर्मा को तीन हजार रुपये की सहयोग राशि दी। मौके पर पूर्व समीति सदस्य अवधेश कुमार उर्फ झखारी, अर्जुन यादव, मुरली यादव, किशोर यादव, वकील यादव, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार ठाकुर, नारायण यादव, रंजन यादव व अन्य लोग मौजूद थे।
ईंट सोलिग नहीं अब गांव की सड़कों पर दिखेंगे रंगबिरंगे पेवर ब्लॉक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस