संविदाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सहरसा। प्रखंड व अंचल में कार्यरत आवास कर्मी, पर्यवेक्षकों, लेखापाल सहित अन्य संविदा कर्मियों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सरकार विरोधी नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि 13 जूलाई से ये कर्मी अपने मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर कार्य संपादित कर रहे हैं। इस संबंध में कर्मियों ने बताया कि सरकार व संघ के बीच सेवा नियमितीकरण व वेतनमान को लेकर उत्पन्न गतिरोध की समाप्ति को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर नहीं हैं। वर्ष 2018 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के मुखिया ने संविदा कर्मियों के वेतनमान व सेवा नियमितीकरण करने का आश्वासन दिया था। सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त कमेटी के प्रस्ताव प्रतिवेदन समर्पित किये जाने के बाद भी इस दिशा में सरकार की अनदेखी निराशाजनक है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष कुणाल कुमार, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष भोगेंद्र भंडारी, राहुल कुमार, राहुल रंजन, रविन्द्र कुमार, मणिकांत भारती, सिकंदर कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार सिंह, हरीश आलम, महबूब आलम, कल्याणजी, सुमित सहित अन्य शामिल थे।

बढ़ रहे मरीज पर लॉकडाउन का मजाक उड़ा रहे हैं लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार