कोविड-19 को लेकर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा है कि भारत में इस हफ्ते में कोरोना वायरस के 10 लाख से ज्यादा केस हो जाएंगे।

हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, राहुल गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए एक डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट किया है।
साथ ही लिखा है कि इस हफ़्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 9 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 9 लाख 7 हजार 645 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 3 लाख 11 हजार 422 मामले एक्टिव हैं।
जबकि, 5 लाख 72 हजार 112 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अबतक कोरोना वायरस से भारत में मरने वालों की संख्या 23 हजार 727 हो गयी है।
राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट को साझा किया है उनमें WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना और मास्क पहनना इस महामारी से बचने के कारगर तरीक़े हैं और इन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निकट भविष्य में ऐसा लगता नहीं है कि पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
यदि बुनियादी चीज़ों का पालन नहीं किया गया तो एक ही रास्ता है कि कोरोना थमेगा नहीं और वो बढ़ता ही जाएगा। यह बद से बदतर होता जाएगा।

अन्य समाचार