हमारे अंदर अगर कुछ पाने की चाह हो तो दुनिया की कोई ताकत उसे हम तक पहुंचने से रोक नहीं सकती। कल सीबीएसई 12 वीं के नतीजे आए जिसमें बहुत से बच्चों ने टॉप किया लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसने हम सब का मान बढ़ा दिया। गाँव पत्तों की रहने वाली बचपन से नेत्रहीन लड़की ने टॉप किया। इस होनहार छात्रा का नाम हरलीन कौर है। हरलीन ने सीबीएसई 12वीं कक्षा के आए नतीजों में इंस्टीट्यूट फॉर की बलायंड सैक्टर -26, चंडीगढ़ स्कूल में से 97 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है।
जज बनना चाहती है हरलीन
12 वीं में टॉप आकर सबका मान बढ़ाने वाली हरलीन के सपनों की उड़ान बहुत ऊंची है और वो जिंदगी में इसी हौसले के साथ जज बनना चाहती हैं। हरलीन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसके दादा हमेशा उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और वो ही उसे गाँव से चंडीगढ़ स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं ऐसे में वो उनका सपना जरूर पूरा करेगी।
हरलीन के इस ज्जबे को हम सलाम करते हैं और यही आशा करते हैं कि वो अपनी जिंदगी में जो भी चाहती हैं वो उन्हें जल्द मिल जाए।