मित्रों ऐप को अब तक 2.5 करोड़ लोग कर चुके हैं डाउनलोड

भारतीय शार्ट फॉर्म वीडियो ऐप 'मित्रों' (Mitron app) को अब तक Google स्टोर पर से 2.5 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप को अधिक कंटेंट क्रिएटर्स के चलते ही लोग डाउनलोड कर रहे हैं। शॉर्ट मेकिंग वीडियो ऐप 'मित्रों' (mitron) में हर दिन लगभग लगभग 10 लाख नए वीडियो बनाए जा रहे हैं और हर घंटे 4 करोड़ वीडियो देखे जा रहे हैं।

अप्रैल 2020 में शिवांक अग्रवाल और अनीश खंडेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से जैसे ही इस मित्रों ऐप को लॉन्च किया गया वैसे ही यह लोहों के बीच लोकप्रिय हो गया।
लॉन्च किए गए इस मित्रों फ्रेंड्स ऐप शुरू से ही लोकप्रिय रहा है। इस वीडियो में लोग छोटे छोटे हल्के फुल्के हंसी जे वीडियो, गाने पर लिपसिंग करने वाले वीडियो, डांस जे वीडियो या फिर कई तरह के फनी वीडियो बना कर अपलोड करते हैं।
'मित्रों' के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवांक अग्रवाल ने कहा, 'मित्रो प्लेटफॉर्म पर हर दिन बनाए जा रहे लगभग 10 लाख नए वीडियो देखकर हम रोमांचित हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को एक डिजिटल मनोरंजन मंच प्रदान करना था जो लोगों का मनोरंजन करेगा, या तो स्वयं या अपने द्वारा पोस्ट किए गए छोटे वीडियो के द्वारा, ऐसे समय में जब हर कोई लॉकडाउन में घर में रहने के लिए प्रतिबद्ध है। '
'मित्रों' डेवलपर्स के लिए ग्राहकों के डेटा की प्राइवेसी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को वीडियो बनाने, संपादित करने और साझा करने के लिए एक सरल और सहज इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इसी समय, यह प्लेटफॉर्म पर वीडियो की एक लाइब्रेरी भी प्रदान करता है।
आपको बता दें कि भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत मे चाइना प्रोडक्ट को लेकर विरोध के सुर उठने लगे थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। इसके बाद भारत सरकार ने भी TikTok सहित 59 पॉपुलर चाइनीज ऐप पर पाबंदी लगा दी।

अन्य समाचार