13 जुलाई, बेंगलुरु । बाजार में सोना 50 हजार रुपए तोले के भाव पर पहुंच गया है। इसके चलते महिलाओं ने आज के दौर में इस प्रयोगात्मक और सादगी में रहने का उदाहरण प्रस्तुत किया। यहां एक मराठी संस्था ने एक थीम रखी, इसमें यही शर्त थी कि शादी में सोने के गहने पहनने के बजाय कच्ची सब्जियों से बने गहने पहनना है। इसके चलते महिलाओं ने कच्ची सब्जी से बने आभूषण पहने और खूब उत्साह से समारोह में शिरकत की।
महिलाओं ने कई सारी तस्वीरें भी उतरवाईं जो अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सब्जियों के आभूषण बने तो लोग देखते ही रह गए। सब्जियों के झुमके, माला, कंगन, चूड़ी, गजरा सब इस थीम में सुंदर लग रहे थे। महिलाओं ने भी इसे पहनकर यह अनुभव किया कि सुनहरे, चमकते गहनों की जगह हरी-भरी सब्जियों से बने गहने भी अच्छे लगते हैं।
इस शादी में पहनी गई ज्वेलरी देखकर यह भी पता चल गया कि सब्जियों का इस्तेमाल सिर्फ किचन में खाने के उपयोग तक सीमित नहीं हैं बल्कि इनका क्रिएटिव इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इन कच्ची सब्जियों के गहनों को इस तरह धारण करने के पीछे एक संदेश यह भी है कि बाजार में सोना 50 हजार रुपए तोले के भाव पर पहुंच गया है।