पटना। बिहार में कोरोनावायरस के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बिहार ज़ीयू के वरिष्ठ नेता अजय आलोक में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चों में भी इस वायरस का संक्रमण पाया गया है। जांच के बाद आसपास के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद डॉ की सलाह पर ज़ीयू नेता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को घर-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।
ज़ीयू नेता ने कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए भी यह सूचना दी। आपको बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है
प्रदेश में इस बीमारी के संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार से ज्यादा पर पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 4227 है। जेडीयू नेता अजय आलोक ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किए गए ट्वीट में परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पॉजिटिव हैं। मैं खुद भी अपने को पॉजिटिव मान के होम क्वारंटाइन में हूं। राहत की बात ये है कि हम सभी पिछले 5 दिनों से लक्षण रहित हैं। अब अगले टेस्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. आप सब पे ईश्वर की कृपा बनी रहे।'
आपको बता दें कि राजधानी पटना (Patna) में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को पटना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2012 पर पहुंच गई। यहां एक्टिव केस 853 हैं। आपको बता दें कि बीते 11 जुलाई तक जिले में 1829 पॉजिटिव मामलों में से 1159 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। लेकिन रविवार को जिले में कोरोना के कुल 183 नए मामले सामने आए।
इससे पहले सोमवार की सुबह बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास और पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात गार्डों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई। डिप्टी सीएम के आवास पर तैनात 3 सुरक्षगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को इलाज के लिए पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है।