कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित रोगियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें हल्दी वाला दूध व आयुर्वेदिक मिश्रणों का विशेष काढ़ा पीने को दिया जा रहा है।
दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (Sardar Patel Covid Care Center) में रोगियों को प्रातः काल आयुर्वेदिक काढ़ा व शाम को हल्दीयुक्त दूध दिया जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (एसपीसीसीसी) का भ्रमण किया व केंद्र में कोविड-19 प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की।
राधा स्वामी सत्संग ब्यास (आरएसएसबी) को 10,200 बिस्तर वाले 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' के रूप में विकसित किया गया है।
डाक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "भारत का क्लीनिकल प्रोटोकॉल व्यापक परीक्षण के माध्यम से जल्दी खोज, निगरानी, मामलों के त्वरित चिह्नंकन व चिकित्सा प्रबंधन पर केन्द्रित है। इसके परिणाम स्वरूप यहां 2.66 फीसदी की सबसे कम मौत दर रही है। हमारी सफलता सुधार दर में भी देखी जा सकती है, जो 5.3 लाख मरीजों के स्वस्थ होने के साथ लगभग 63 फीसदी है। "
यहां रोगियों को प्रातः काल आयुर्वेदिक काढ़ा व हल्दीयुक्त दूध दिया जा रहा है। पीपीई पहनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग 12 मरीजों के साथ वार्ता की व केंद्र में मिल रही सुविधाओं तथा इलाज के अतिरिक्त उनके स्वास्थ्य और सुधार के बारे में जानकारी ली।
इस कोविड सेंटर की खास विशेषता ये है कि एक खास विशेषता यह है कि इसे समुदाय व दानदाताओं से मिले दान से चलाया जा रहा है। इसमें बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलिंडरों आदि के रूप में दान लिया जा रहा है।
एसपीसीसीसी में तैयार 10,200 बिस्तरों में से वैसे 2,000 उपयोग में हैं। यहां पर 100 से 116 बिस्तर क्षमता वाले 88 अहाते हैं। दो अहातों की निगरानी एक नर्सिग स्टेशन द्वारा की जाती है। अभी तक एसपीसीसीसी में 20 अहाते (एन्क्लोजर्स) व 10 नर्सिग स्टेशन तैयार हैं।
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए करीब 90 हजार आदमी स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से 3300 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कोरोना वायरस से 37 लोगों की मृत्यु हुई है।
दिल्ली सरकार ने रविवार को कोरोना बुलेटिन में कहा, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 37 व्यक्तियों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3371 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1573 नए कोरोना पॉजिटिव मुद्दे सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 12 हजार 494 कोरोना पॉजिटिव मुद्दे सामने आ चुके हैं।