सावन का महीना बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है. इस महीने में शिव पूजा की जाती है और इस महीने में शिव के पूजन का विशेष महत्व बतलाया गया है. जी दरअसल इस महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की बड़ी और भारी भीड़ जाती है. इसी के साथ अब आज हम आपको सावन के पवित्र महीने में बताने जा रहे हैं शिवपुराण में लिखे कुछ उपाय. जी दरअसल यह उपाय बहुत आसान और कारगर है. आइए बताते हैं.
1. शिवपुराण में लिखा है कि भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होना शुरू हो जाती है. 2. शिवपुराण के अनुसार शिव जी को तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है.
3. शिवपुराण में लिखा है शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होना आरम्भ हो जाती है. 4. शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होने लगती है.
5. शिवपुराण के मुताबिक बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से बड़ा लाभ होता है. 6. शिवपुराण के अनुसार तेज दिमाग के लिए शक्कर मिलाकर दूध भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए.
7. शिवपुराण के मुताबिक शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी जैसा भयानक रोग खत्म होने लगता है. 8. शिवपुराण के मुताबिक शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति को भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करना चाहिए.
9. शिवपुराण के अनुसार लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष मिलता है. 10. शिवपुराण के मुताबिक भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिल सकता है.