नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस) राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को जयपुर के होटल फेयरमोंट में छापेमारी की।वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे के करीबी व होटल के निवेशक रतन कांत शर्मा भी एजेंसी के घेरे में हैं।
कथित रूप से शर्मा को मॉरीशस से करीब 96.7 करोड़ रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने होटल फेयरमोंट में लगाया था। शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत व्यापारिक पार्टनर हैं।
ईडी ने शर्मा को चार दिन पहले ही नोटिस भेजा था। एजेंसी को संदेह है कि बड़े पैमाने पर विदेशी लेनदेन किया गया है।
-आईएएनएस