अपनी रसोई को आसानी से बनाएं चमकदार बेकिंग सोडे की मदद से

नई दिल्ली : बेकिंग सोडा हर रसोई घर में मिलने वाला एक ऐसा पदार्थ है जिसके बारे में हर कोई यही सोचता है कि इसका प्रयोग तो केवल भोजन के लिए होता है, पर ऐसा नही है बेकिंग सोडे से आप रसोई घर के बहुत से काम कर सकती है। आज हम आपके लिए इस बेकिंग सोडे से जुड़ी कुछ ऐसी ही फायदेमंद चीजें लेकर आए है जिसका प्रयोग कर आप अपनी रसोई के बहुत से कामों को बड़ी आसानी से सुलझा सकती है। डस्टबीन की बदबू को करें कम- डस्टबीन में पड़े कूडे के कारण अक्सर उसमें से बदबू आने लगती है। और ये बदबू कई बार इतनी हो जाती है कि आपकी पूरी रसोईं में महक आने लगती है।

लेकिन क्या आप ये जानती है कि बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर आप इस बदबू को कम कर सकती हैं। इसके लिए पहले आप अपने डस्टबिन में दो छोटे चम्मच से बेकिंग सोडा डाल लें, इसके बाद ही किसी भी तरह का कूडा उसमे डालें, इससे कचरे की बदबू कम हो जाएगी।वॉश बेसिन में कुछ फंसने पर- अगर आप भी अपने वॉश बेसिन की नाली में कुछ फंस जाने के कारण ज्यादातर परेशान रहती है तो आप इस बंद नाली को बेकिंग सोडे कि मदद से खोल सकती है।
इसके लिए एक आधी कटोरी बेकिंग सोडे को बंद नाली में डाल दें। इससे नाली साफ हो जाएगी और उसमें से किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आएगी। केमिकल के स्थान पर करें प्रयोग- अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हें वॉश बेसिन व बाथ टब की सफाई करने वाले केमिकल की महक से परेशानी होती है, तो आप वॉश बेसिन व बाथ टब की सफाई के लिए बेकिंग सोडे का भी प्रयोग कर सकती हैं।
फ्रिज से दुर्गंध को करें दूर- अक्सर देखा जाता है कई बार फ्रिज में रखी सब्जियों से भी महक आने लगती है। अगर आपके फ्रिज से भी इस तरह की महक आती है तो आप बेकिंग सोडे से इस महक को कम कर सकती है। इसके लिए अपने फ्रिज में एक कटोरी बेकिंग सोडा रख लें। आप कुछ ही दिन में देखेंगी की उससे किसी भी तरह की दुर्गंध नही आ रही है।

अन्य समाचार