इन बीमारियों के ज्यादा प्रभावित होते ही लोग दवाइयों में काफी पैसा लगा देते हैं। कई बार तो दवाई खाने के बाद भी तुरंत आराम नहीं मिलता। ऐसे में ये जलेबी आपको इस दर्द में तुरंत आराम दिला देगी।
साइनस और माइग्रेन दोनों में जलेबी खाने से भी आपको फायदा होगा। इस जलेबी को बनाने का कोई खास तरीका नहीं है। ये वही जलेबी है जो साधारण तौर पर बाजार या फिर घर में बनाई जाती है।
सुबह सुबह दूध के साथ गर्मागर्म जलेबी का सेवन करने से माइग्रेन का दर्द छूमंतर हो जाता है। इतना ही नहीं इससे मूड भी अच्छा हो जाता है। जो लोग तनाव में रहते हैं और ज्यादा काम के चलते उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है उन्हें भी दूध के साथ जलेबी का सेवन करने चाहिए।
इससे मूड स्विंग से राहत मिलती है और तनाव कम होता है। दुबलेपन के शिकार लोगों को भी नियमित रूप से दूध जलेबी का सेवन करना चाहिए। ध्यान रखें कि जलेबी देसी घी में तली हों। इससे दुबलेपन की समस्या खत्म होगी और आप हष्ट पुष्ट होंगे।