रोहतास। भानस ओपी क्षेत्र के चिल्हरुआं पंचायत के पड़रिया गांव में रविवार को एक बालक की आहर में डूबने से मौत हो गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव आहर से बाहर निकाल पाया। मृतक गुड्डू कुमार 10 वर्ष पड़रिया निवासी कृष्णा यादव का पुत्र था। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया ।
ग्रामीणों के लगभग एक घंटे तक खोजबीन के बाद बालक का शव मिला । स्वजनों के अनुसार सुबह नौ बजे के आसपास वह गांव के बाहर स्थित आहर में साथियों के साथ नहाने गया था। वहां नहाते समय गुड्डू अचानक डूबने लगा। यह देखकर साथ नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक वह पानी मे डूब चुका था। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
मातमपुर्सी के लिए बड़की अकोढ़ी पहुंचे जदयू युवा जिलाध्यक्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस