इंदौर, 12 जुलाई (सन्मार्ग लाइव) खरीदी के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों में गिरावट दर्ज की गई। दलहनों की नरमी से दालों में भाव भी नीचे हुए। गेहूं में उपलब्धता सीमित रही वहीं आटा मैदा मिलों की खरीदी घटी बताई गई।
सप्ताहांत दाल मिलों की लिवाली सुस्ती के बीच दलहन जिन्सों में नरमी दर्ज की गई। कारोबार के प्रथम दिन चना 4250 से 4275 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 4200 से 4225 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 6200 से 6300 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 4800 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 6300 से 6400 रुपये बोले गए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 4800 से 5850 रुपये बिकी वह शनिवार को 4800 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी। सोमवार को उड़द 6200 से 6300 के स्तर पर खुलकर 6100 से 6200 रुपये के स्तर पर थमी। मसूर के 5525 से 5550 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 5375 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल बिकी