है सावन के महीने में सौभाग्य की प्रतीक बेटियां देवी लक्ष्मी का स्वरूप कहलाती हैं और इस कारण से बेटियां अपने भाग्य से घर को सौभाग्यशाली बना देती है। वहीं ऐसी मान्यता है कि अगर किसी बेटी की शादी के बाद उसके मायके के हालात बिगड़ने लगे तो सावन में पहली बार बेटी के घर आने पर इसके हाथों से कुछ उपाय जरूर करवां लेना चाहिए।
वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि सावन के बुधवार को बेटी के हाथ से एक सुपारी लेकर उसमें रक्षा सूत्र (कलावा) बांध लें और उसे पीले कपड़े में लपेटकर घर के किसी कोने में या मंदिर में लटका दें और इस उपाय के पीछे मान्यता है अगर इससे कर्ज़ से हमेशा के लिए मुक्ति मिलती है और आजीवन धन के भंडार भरे रहते हैं।
आइए जानते हैं उन उपायों को.कहते हैं पिता या भाई, बेटी के हाथों से अपने घर के आंगन में एक तुलसी का एक पौधा जरूर लगवाएं और जब तक बेटी मायके में रहती है तब तक रोज़ शाम को तुलसी के नीचे उससे दीपक ज़रूर जलवाएं।
ऐसी मान्यता है कि इससे घर में सदैव सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी। इसी के साथ सावन के किसी भी मंगलवार को बेटी के हाथों से गुड़ लेकर उसे मिट्टी के बर्तन में रखकर घर के आंगन या कहीं एकांत में मिट्टी में दबा दें। कहते हैं ऐसा करने से जल्द ही मकान और संपत्ति से जुड़ी इच्छाएं पूरी होती है।