इस रिमझिम सावन में पहनें रंग-बिरंगे Raincoat

मौसम बदलने के साथ-साथ जरूरतें भी अलग-अलग हो जाती हैं। मानसून की बारिश के साथ ही बरसात से बचाव के लिए जरूरी माने जाने वाले सामानों का बाजार भी सज गया है। इस बार बारिश से बचने के पारंपरिक साधन छातों की बजाय रेनकोट की मांग ज्यादा है। दुकानों में नई-नई कंपनियों के अच्छे से अच्छे छाते हैं।

रेनकोट और रंग-बिरंगी टोपी भी लोगों को खूब भा रहे हैं, वहीं बाजार में छाता भी पहुंच चुका है, लेकिन अभी इसकी ग्राहकी कम है। लोग छाता खरीदने की बजाय रेनकोट की मांग ज्यादा कर रहे हैं। छाते का चलन पहले की अपेक्षा कम है। बाजार में महिलाओं एवं पुरुषों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी अलग-अलग छाते कई रंगों में उपलब्ध हैं। रेनकोट भी कई वेराइटी में आ रही है। युवाओं को बरसाती सूट ज्यादा पसंद आ रहा है। इसकी कीमत 200 से 900 रुपए तक की रेंज में है।
बारिश के इस मौसम में छाते की जरूरत तो हम सभी को रहती है, लेकिन छतरी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में कम ही लोग सोचते हैं। जिस तरह हर चीज को खरीदने के कुछ खास पैमाने होते हैं, उसी तरह छाते खरीदने से पहले भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में अगर आपने अभी तक छाता नहीं खरीदा है और खरीदने का मन बना रहे हैं तो दुकान पर जाकर सबसे पहले इन बातों को परखें और उसके बाद ही छाता लें। छाता खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें -

अन्य समाचार