ये है वजह बच्चे के रात में बार-बार रोने की

छोटे बच्चे बोलकर अपने मन की बातों को नहीं समझा सकते, इसलिए वे अपने चेहरे के हाव-भाव द्वारा सब कुछ बताते हैं। कुछ बच्चे रात में बार-बार उठकर रोते हैं और आपको समझ ही नहीं आता कि बच्चा ऐसा क्यों कर रहा है तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं-

अमूमन बच्चे अपनी शारीरिक परेशानियाें के कारण रोते हैं। इतना ही नहीं कई बार बच्चे के आसपास का तापमान बहुत गर्म या फिर बहुत ठंडा होता है जिससे बच्चे की नींद में खलल पड़ने लगता है और बच्चा नींद से जगकर रोने लगता है। अगर बच्चा रात में सोते समय असहज महसूस करता है तो भी बच्चा नींद से जगकर रोने लगता है।
थोड़े बड़े बच्चे बहुत लंबे समय तक नहीं सो पाते जिससे बच्चों को जल्दी ही भूख भी लग जाती है इसीलिए आधी रात को बच्चों को भूख लग सकती है और बच्चे भूख के कारण रोने लगते हैं। हालांकि कई बार मां के दूध पीने के बाद बच्चा फिर से आराम से सो जाता है। बहुत लंबे समय तक या नींद में बच्चे को गीला डाइपर परेशान कर सकता है जिससे बच्चा नींद से उठकर रोने लगता है।

अन्य समाचार