लखनऊ. समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब तक करीब आधा दर्जन सपा नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सपा नेता ने दो दिन पहले लखनऊ के सिविल अस्पताल में अपना सैंपल दिया था. शनिवार को आई रिपोर्ट में सुनील सिंह साजन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. अभी कई माननीयों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चचेरे भाई व पूर्व सांसद धर्मेंद यादव कोरोना की चपेट में आए थे. धर्मेद यादव को सैफई के मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था. इसी तरह नेता प्रतिपक्ष व सपा विधायक दल के नेता राम गोविंद चैधरी भी जून के आखिरी सप्ताह में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था. जून में ही पूर्ववर्ती सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना के चलते कुछ दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा का निधन भी हो चुका है. हालांकि दिनेश वर्मा कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीडि.त थे. जिसके चलते कोरोना संक्रमण ने उनकी जान ले ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर से योगी मंत्रिमंडल के सदस्य भी नहीं बच पा रहे हैं. हाल ही में योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और आयुष विभाग के मंत्री डाॅ. धर्म सिंह सैनी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए जा चुके हैं. दोनों मंत्रियों का इस समय इलाज चल रहा है.